Ramgarh : संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन के द्वारा केन्द्रीय बजट के विरोध में किया गया पुतला दहन…

Ramgarh : संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन के द्वारा सीसीएल कोलयरी सिरका हाजिरी घर के समीप केंद्र सरकार के बजट को लेकर पिट मीटिंग के दौरान पुतला दहन कार्यक्रम किया गया. मीटिंग की अध्यक्षता श्रमिक नेता सुशील कुमार सिन्हा व संचालन कमरुद्दीन खान ने किया. अवसर मुख्य रूप से उपस्थित श्रमिक नेता कामरेड सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि 2025 का बजट मजदूर, किसान, नौजवान विरोधी है.

बीजेपी की सरकार में कोयला श्रमिकों का सीएमपीएफ 12% से घटकर 7.6% कर दिया गया. जिससे कामगारों को काफी नुकसान पहुंचा. इसके अलावे निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए अंडानी, अंबानी, जिंदल, मित्तल जैसे कंपनियों के हाथों में पब्लिक सेक्टर को दिया जा रहा है. 40 कोयला खदानों को कमर्शियल माईनिंग का तहत निजीकरण किया जा रहा है.

ीाग min 22Scope News

Ramgarh : आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देकर राजस्व को लूटने का कार्य आरंभ होने वाला है

आउटसोर्सिंग में मजदूरों को बहुत ही कम पैसों पर कार्य कराया जा रहा है. जो शोषण की ओर इशारा करता है. पेंशन, चिकित्सा, छुट्टी, बोनस जैसी सुविधाओं में भी कटौती का षड्यंत्र लगातार जारी है. वही नेता कमरुद्दीन खान ने कहा कि सिरका में आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देकर राजस्व को लूटने का कार्य आरंभ होने वाला है. इससे प्राइवेट प्रथा को जोर मिलेगा. संयुक्त ट्रेड यूनियन की मांग की हाई पावर कमेटी को कोल इंडिया नियमानुसार लागू करें.इधर मुस्तफा खान ने कहा कि भारतीय बजट लोक लुभावना है.

इससे आम जनमानस की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. बजट का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया। अवसर पर लक्ष्मी चरण महतो, भिखारी मुखिया, प्रदीप रजक, सबाज अंसारी, बिरेंद्र सिंह, मनोज रजक, गोपाल बेदिया, राजेश कुमार, मनराज करमाली, मधु करमाली, जगतार सिंह सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।

रामगढ़ से रविकांत की रिपोर्ट–

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img