Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

रांचीः अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया लोअर कोर्ट में सरेंडर, धोखाधड़ी और चेक बाउंस का था मामला

रांचीः अभिनेत्री अमीषा पटेल ने धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में लोअर कोर्ट में सरेंडर किया. सीनियर डिविजन जज डीएन शुक्ला की कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था. अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी, चेक बाउंस और धमकी देने का आरोप था. फिल्म निर्माता अजय कुमार ने की शिकायत थी. हालंकि अमीषा पटेल को कोर्ट से बेल मिली है. कोर्ट ने 10 हजार के दो बेल बॉन्ड पर जमानत दी.

वहीं वकील ने बताया कि अमीषा पटेल और उनके पार्टनर पर बेलेबल सेक्शन थे. इसलिए उन्हें बेल मिली है. हालंकि उनको अगले डेट 26-06 2023 को  फिर से फिजकली अपीयर होने का निर्देश दिया है.

क्या है मामलाः

17 नवंबर 2018 को अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. जिसमें आरोप लगाया गया कि म्जूयिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए. लेकिन रुपए लेने के बाद फिल्म अभिनेत्री ने म्यूजिक मेकिंग को लेकर इंटरेस्ट नहीं दिखाया और टालमटोल करने लगी. साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये ऐंठने का भी आरोप है. दोनों पक्षों के बीच हुए एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई. तब अजय ने पैसे वापस करने की मांग की टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए, इसके बाद अजय सिंह ने शिकायत दर्ज कराया था.

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe