Ranchi : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सीएम हेमंत सोरेन आमने-सामने आ गए हैं। ममता बनर्जी ने सख्त आदेश देते हुए झारखंड से बंगाल जाने वाले मालवाहकों को रोकर दिया है। ममता बनर्जी के निर्देश पर डीबूडीह चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग कर मालवाहक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। मालवाहक वाहनों को रोके जाने के बाद करीब 6 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
ये भी पढ़ें- Tender Commission Case : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई…
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने नहीं मानी मेरी बात-ममता बनर्जी
हालांकि इस दौरान छोटे वाहनों का आवागमन जारी है। सिर्फ बड़े मालवाहक वाहनों पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही झारखंड के सटे चेकपोस्ट पर करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा थानों की पुलिस को तैनात करने की भी सूचना है। दरअसल ममता बनर्जी का कहना है कि झारखंड सरकार को मना करन के बावजूद उन्होंने डीवीसी मैथन डैम से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जिसके कारण बंगाल के हावड़ा के उदयनारायणपुर और आमता में बाढ़ आ गई।
ये भी पढ़ें- Ranchi में Movie Lovers के लिए खुशखबरी, आज कोई भी Movie देखें सिर्फ 99 रुपए में…
कल ममता बनर्जी ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। जिसके बाद ममता बनर्जी ने झारखंड से बंगाल आने वाले बड़े मालवाहक वाहनों पर रोक लगा दी है। दौरे के दौरान ममता ने कहा कि मैने सीएम हेमंत सोरेन से डैम से पानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था पर उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। साजिश के तहत डैम का पानी बंगाल में छोड़ा गया है।