Ranchi : ऑटोक्रेसी नहीं चलेगी, मेरे पास भी रिकॉर्डिंग है-रिम्स के निदेशक पद से इस्तीफे के बाद डॉ राज कुमार का बड़ा बयान…

Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ राज कुमार से रातो रात निदेशक पद से इस्तीफा लिया गया था। इस्तीफे के बाद पूर्व निदेशक डॉ राज कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। निदेशक ने बताया कि यदि मैं काम नहीं कर रहा हूं तब तो फिर कोई भी काम नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Love Affair : प्रेमिका ने हत्या के लिए रची ऐसी खौफनाक साजिश सुनकर रुह कांप जाएगी… 

Ranchi : रातो रात रिम्स के निदेशक पद से लिया गया इस्तीफा
Ranchi : रातो रात रिम्स के निदेशक पद से लिया गया इस्तीफा

Ranchi : अगर बात सिद्ध होती है तो मैं देश छोड़ दूंगा-डॉ राज कुमार

उनका कहना है कि रिम्स में अपनी निदेशक की शक्ति दिखाने का ही नतीजा है कि मुझे शक्तिविहीन कर दिया गया। अगर मेरे ऊपर ये चार्ज लगता है कि मैं काम नहीं कर रहा हूं कि तो फिर मुझे लगता है कि यहां कोई काम नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : दिल थाम के बैठे! 10 M हॉक 132 विमान रांची पहुंचे, इस दिन होगा भव्य एयर शो… 

वहीं कोर्ट में बदनामी वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि यह बात सिद्ध हो जाती है कि मैंने कहीं सरकार को बदनाम किया है तो मैं लखनऊ तो क्या पूरा देश ही छोड़कर चला जाउंगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi : BSNL टेलीफोन भवन में लगी आग से मची अफरा-तफरी 

वहीं मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा काम नहीं करने की बात पर उन्होंने कहा कि वे तो कुछ भी बोल देते हैं। यदि जरुरत पड़ी तो मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है वो मैं दिखाउंगा।

Ranchi : रिम्स के निदेशक पर काम नहीं करने का लगा आरोप
Ranchi : रिम्स के निदेशक पर काम नहीं करने का लगा आरोप

ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड की प्रशिक्षु नर्सों को हेमंत सरकार की बड़ी सौगात, अब बढ़ जाएगी वेतन… 

मैं कैबिनेट से ऊपर नहीं हूं, ऑटोक्रेसी नहीं चलेगी

मंत्री इरफान अंसारी का कहना है कि आप विभाग के कई बाते यहां तक कि कैबिनेट की भी बात नहीं मानते इसपर उन्होंन कहा कि मैं कैबिनेट से ऊपर हूं क्या। जबरदस्ती कोई भी बात थोपने से हो जाता है क्या। अगर उन्हें इस्तीफा ही चाहिए था तो उसी समय मांग लेते मैं खुशी-खुशी इस्तीफा दे देता। इस तरह की ऑटोक्रेसी नहीं चलेगी।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img