Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन करेंगे सभी विभागों की समीक्षा, विकास कार्यों पर रहेगी खास नजर…

Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री मंत्रालय में आगामी दिनों में सभी प्रमुख विभागों की व्यापक समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य, उद्योग, वन, पथ निर्माण, समाज कल्याण, कृषि एवं खाद्य आपूर्ति समेत विभिन्न विभागों की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- Ranchi : मंत्री हफीजूल हसन के विवादित बयान के विरोध में भाजपा निकालेगी आक्रोश मार्च, जुटे कई बड़े नेता… 

वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों के मूल्यांकन के साथ-साथ 2025-26 के लिए नए कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक के दौरान योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, विभागीय कार्यों का विश्लेषण, और आगामी कार्ययोजना को मजबूत करना।

Ranchi : सभी विभागो से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट

प्रत्येक विभाग से उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, जिसमें वित्तीय व्यय, योजनाओं की सफलता दर और क्षेत्रीय प्रभाव शामिल हैं। मुख्यमंत्री विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के इच्छुक हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : धनबाद में नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का प्रदर्शन बना हिंसक, आपस में भिड़े कांग्रेसी गुट… 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आगामी वित्तीय वर्ष की रणनीति को ‘जन-आधारित विकास’ के आधार पर तैयार करने की योजना बना रहे हैं, ताकि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। सभी विभागों को अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करने और उसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

नीरज आर्या की रिपोर्ट–

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img