Ranchi Crime : राजधानी रांची में नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने ब्राउन शुगर सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, लाखों रुपये नकद और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : बाल-बाल बचे, ऑपरेशन सिंदूर के तहत रूस पहुंचे भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल पर ड्रोन हमला!
ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बरामद
एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह सक्रिय है। इसी सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर बुधवार देर रात छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप जब्त की और मौके से एक युवक एवं एक युवती समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : गला घोंटकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…
Ranchi Crime : बिहार के सासाराम से संचालित हो रहा था सिडिकेट
पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह बिहार के सासाराम से संचालित हो रहा था और रांची को एक बड़े बाजार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों रुपये की नकदी, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं जो इस रैकेट के नेटवर्क को उजागर करने में मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें- Koderma : एक ही ऑटो में सवार थे 9 लोग, पिकअप ने ऑटो में मारी भयंकर टक्कर, दो की दर्दनाक मौत…
पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। रांची पुलिस ने इसे नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि शहर को नशे के चंगुल से मुक्त कराने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- Breaking : जेल में बंद IAS विनय चौबे की बिगड़ी तबीयत, RIMS में कराया गया भर्ती…
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
Highlights