Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Bokaro: चोरों ने फिर मचाया उत्पात, सेक्टर 12A में बंद मकान को बनाया निशाना

Bokaro: जिले में चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12A का है। जहां आवास संख्या 1016 में चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक रामबाबू अपनी पत्नी के साथ पुणे गए हुए थे। इस दौरान घर बंद था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरों ने CCTV कैमरा भी उखाड़ा : चोरों ने घर का ताला तोड़ने के साथ-साथ बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ दिया, ताकि वारदात की कोई रिकॉर्डिंग न हो सके। घटना की जानकारी पड़ोसियों...

तेज प्रताप का बड़ा कदम, तेजस्वी को किया अनफॉलो

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव फिर से चर्चा में हैं। इस बार कारण तेजस्वी यादव हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल एक्स से अनफॉलो कर दिया है। अब उनकी फॉलोइंग लिस्ट में अब केवल पांच लोगों के नाम हैं। इनमें तीन परिवार से हैं। तेज प्रताप यादव फिलहाल पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और एक बहन राज लक्ष्मी यादव को...

अपनी ही अर्थी पर लेटे मोहनलाल”: जिंदा शख्स की निकली अंतिम यात्रा, बैंड-बाजा और ‘राम नाम सत्य है’ के बीच पहुंच गए मुक्तिधाम

गया जिले के कोंची गांव में 74 वर्षीय मोहनलाल ने जीवित रहते अपनी अंतिम यात्रा निकाली, बैंडबाजे और ‘राम नाम सत्य है’ के बीच पहुंचे मुक्तिधाम।अपनी ही अर्थी पर लेटे मोहनलाल: झारखंड-बिहार की सरहद से एक अनोखी कहानी: गया : आमतौर पर किसी व्यक्ति की अंतिम यात्रा उसके मरने के बाद निकलती है, लेकिन गया जिले के गुरारू प्रखंड के कोंची गांव में इस परंपरा को एक बुजुर्ग ने उलट दिया।74 वर्षीय मोहन लाल, जो कभी भारतीय वायुसेना में सेवाएं दे चुके हैं, ने जीवित रहते अपनी अंतिम यात्रा खुद निकाली—बैंडबाजा, फूलों की अर्थी और “राम नाम सत्य है” के...

Ranchi Crime : घर में चल रहा था अवैध शराब का धंधा, खुल गई पोल, भारी मात्रा में शराब के साथ 5 गिरफ्तार…

Ranchi Crime : रांची पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया  है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनगड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम राजाडेरा में किया गया जहां से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गई।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद, दिल्ली से जुड़े गिरोह का खुलासा-दो गिरफ्तार 

Ranchi Crime : मकान में अवैध नकली शराब का निर्माण किया जा था

मिली जानकारी के मुताबिक अनगड़ा थाना काण्ड संख्या 133/2025, दिनांक 22.08.2025, धारा 47ए/55ए उत्पाद अधि० एवं धारा 274/275/292 भा०न्याय संहिता दिनांक 22.08.2025 की रात्रि 20.30 बजे वरीय पदाधिकारियों के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि अनगड़ा थाना अंतर्गत ग्राम राजाडेरा में एक मकान में अवैध नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : रांची विश्विद्यालय में सेमेस्टर-4 भूगोल की कॉपी गायब! आजसू ने कर दी तालाबंदी 

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम राजाडेरा स्थित पवन कुमार महतो के बंद पड़े स्कूल भवन से तीन लोगों 1. संतोष कुमार साहू 2. सुरज कुमार ठाकुर 3. शिवम कुमार को नकली विदेशी शराब बनाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi : रिम्स-2 विवाद: कल हल चलाएंगे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, निर्माण स्थल के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू… 

Ranchi Crime : भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद

उक्त स्थल से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, विभिन्न ब्रान्ड के लेबल (रपर), जार में भरा हुआ स्प्रीट, आर्मी कैन्टीन का मोहर तथा अन्य प्रकार का मोहर, फ्लेवर कैमिकल तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के कम में संतोष कुमार साहू ने बताया कि नकली शराब बनाने का कारोबार वर्ष 2018 से करते आ रहे है। इस दौरान वे उत्पाद विभाग द्वारा ठाकुरगाँव से दो बार जेल जा चुके है तथा उत्पाद विभाग द्वारा कई केस इनके उपर पूर्व में की गयी है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच हो-आदिवासी संगठनों ने निकाला विरोध मार्च, कर दी ये मांग… 

इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पिठोरिया थाना अंतर्गत डाहेटोली गाँव में लखन साहू के मकान से भी भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद की गयी है। इस संदर्भ में अनगड़ा थाना काण्ड संख्या 133/2025, दिनांक 22.08.2025, धारा 47ए/55ए उत्पाद अधि० एवं धारा 274/275/292 भा०न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में

  • 1.संतोष कुमार साहू ग्राम उरगुटू थाना ठाकुरगाँव, जिला राँची।
  • 2. सुरज कुमार ठाकुर ग्राम उरगुटू थाना ठाकुरगाँव, जिला राँची।
  • 3. शिवम कुमार ग्राम चन्दवे, थाना पिठोरिया, जिला राँची।
  • 4. पवन कुमार महतो, ग्राम राजाडेरा, थाना अनगड़ा, जिला रांची।
  • 5. लखन साहू, ग्राम डाहेटोली, थाना पिठोरिया, जिला राँची।

बरामद एवं जप्त सामान की विवरणीः-

  • (1) आइकोनिक व्हाइट (180 एम0एल0) 48 पीस
  • (2) STERLING RESERVE B7 (750 ml) 12 पीस
  • (3) STERLING RESERVE B7 (180 ml) 35 पीस
  • (4) Mc Dowells No-1 Luxury (375 ml) 24 पीस
  • (5) Royal challenge (180 ml) 24 पीस
  • (6) ROYAL STAG “(750 ml)” 05 पीस
  • (7) ICONIQ WHITE (180 ml) का 68 बोतल
  • (8) 3COINS WHISKY (750ml) 35 बोतल
  • (9) STERLING RESERVE 100 बोतल
  • (10) STERLING RESERVE B7 (375ml) 10 शराब भरा
  • (11) 8 PM (375 ㎡)” 20 बोतल सभी में शराब भरा हुआ। प्रत्येक बोतल का ढक्कन में एक स्टीकर जिस पर एक तरफ झारखण्ड सरकार का लोगो बना हुआ एवं दूसरी तरफ क्यू०आर० कोड बना हुआ तथा बीच में IMFL-34142-028884 लिखा हुआ
    (12) स्पीरिट- 25 लीटर
  • (13) for sale canteen लिखा मुहर 01 पीस
  • (14) एक “36, “L-4, MAR-25” लिखा मुहर
  • (15) स्टांम्प पैड -01
  • (16) कई स्टिकर बना हुआ रैपर जिस पर एक तरफ झारखण्ड सरकार का लोगो बना हुआ एवं दूसरी तरफ क्यू०आर० कोड बना हुआ तथा बीच में IMFL-34142-028884 लिखा हुआ
  • (17) Bailley लिखा एक लीटर का बोतल जिसमें शराब बनाने के लिए भरा हुआ रंग बाला कैमिकल
  • (18) विभिन्न कम्पनियों का नाम लिखा हुआ एक रोल रैपर
  • (19) 1886 लिखा कांच का बोतल जिसमे काला रंग का ढक्कन लगा हुआ एवं शराब भरा हुआ
  • (20) एक टुल्लू पम्प मशीन
  • (21) एक प्लास्टिक का पारदर्शी बेलनाकार तरल नापने का यंत्र जिसमें 10 से लेकर 250 ml तक मार्किंग किया हुआ
  • (22) पीला रंग का प्लास्टिक का कभर के अन्दर एक शीशा का बना यंत्र जिसमें “ALCOHOLMETER SEGUM GAY LUSSAC-CARTIER” लिखा हुआ
  • (23) एक एल्युमीनियम का बोतल जिसमें आधा बोतल केमिकल भरा हुआ
  • (24) VOLKA WAGEN VENTO TDI STYLE कम्पनी का कार जिसका पंजीयन संख्या-JH01BA-
  • (25) 20 लीटर Spirite 15 जार
  • (26) विभिन्न कम्पनियों का ढक्कन
  • (27) “8 PM BLACK” लिखा दो रोल स्टिफर
  • (28) विभिन्न कम्पनियों का स्टिकर

छापामारी दलः-

1. पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, राँची।
2. पु०अ०नि० हीरालाल साह, थाना प्रभारी अनगड़ा,
3. पु०अ०नि० उत्तम कुमार पासवान अनगड़ा थाना।
4. स०अ०नि० सचिन लकड़ा अनगड़ा थाना।
5. अनगड़ा थाना के सशस्त्र बल।

सौरव सिंह की रिपोर्ट—

Related Posts

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला: 28 लाख रुपये की ठगी,...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाले में 28 लाख रुपये की ठगी, नोएडा कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी।ओडिशा में Street...

पुष्य नक्षत्र 14-15 अक्टूबर: मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य से धन व समृद्धि,...

14-15 अक्टूबर पुष्य नक्षत्र का संयोग, मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य योग से धन, संपत्ति और निवेश में वृद्धि, खरीदी और पूजा के लिए शुभ।पुष्य नक्षत्र...

“हर घर स्वदेशी” आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जन आंदोलन है-राज्यपाल...

Ranchi: मोरहाबादी मैदान में आज आयोजित “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी – विकसित भारत @2047” मैराथन के अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel