Ranchi : राजधानी रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में आज सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, हफीजुल हसन, सत्यानंद भोक्ता सहित कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक को कल होने वाली विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर अहम निर्देश दिये। कल मॉनसून सत्र के दौरान कई अहम योजनाओं की घोषणा भी हो सकती है।