Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Ranchi Job Fair : रांची में रोजगार मेले का आयोजन, केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ ने अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र…

Ranchi Job Fair : देश भर में 15वां रोजगार मेला का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का ऑनलाइन शुभारंभ किया। देश के 47 स्थानों पर आयोजित इस रोजागर मेला में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। जिसमें राजस्व विभाग, कार्मिक एवं लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय समेत अन्य केंद्रीय विभागों में चयनित 260 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Band : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हजारीबाग में स्वत: बंद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के… 

Ranchi Job Fair : रोजगार मेले में अभ्यर्थी
Ranchi Job Fair : रोजगार मेले में अभ्यर्थी

इस अवसर पर रांची के सीसीएल में भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, समेत कई विभागों के अधिकारी, अभ्यर्थियों के परिजन और अन्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

ये भी पढ़ें- UP Crime News : यूट्यूब से सीखा साइबर क्राइम और रिटायर्ड अधिकारी को लगा दिया 82.30 लाख का चूना, तीन गिरफ्तार… 

Ranchi Job Fair : देश के युवाओं के लिए एक माइलस्टोन है-संजय सेठ

इस मौके पर उन्होंने झारखंड के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अब तक 10 लाख से ऊपर युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है और 10 लाख नियुक्ति यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आज देश के 47 स्थानों पर 51 हजार नियुक्ति पत्र सौंपे गए, उसमें 28 प्रतिशत देश की बेटी है।

ये भी पढ़ें- Ranchi डीसी के निर्देश पर आधी रात चले रात्रि निरीक्षण से मचा हड़कंप… 

आज का दिन देश के युवाओं के लिए एक माइलस्टोन है। वहीं दूसरी ओर वो 51 हजार युवा आजादी के सौ वर्ष मनाएंगे।तो यही ब्रांड एंबेसडर होंगे विकसित भारत के और भारत को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के दिशा में आगे बढ़ेंगे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe