Ranchi News: रांची पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अपनी हिरासत में लिया है. इस युवक के पास से पुलिस को लिक्विड अफीम (ILLEGAL OPIUM SMUGGLER ARRESTED) बरामद हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आरोपी युवक लातेहार जिले का रहने वाला है. पुलिस को इसके पास से एक बैग बरामद हुई है. जिसमें आरोपी युवक अफीम लेकर लालपुर से कांटा टोली के तरफ जा रहा था. पुलिस उपाधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस युवक को गिरफ्तार किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक ने इस युवक को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद छापामारी करते हुए पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
Ranchi News: आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किए 3.75 किलोग्राम अफीम
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान मो० जुबैर अंसारी उर्फ जावेद के रूप में हुई है. यह लातेहार के बालूमाथ का रहने वाला है. पुलिस को इसके पास से एक बैग बरामद हुई है. बैग की तलाशी लेने पर बैग से काले रंग की प्लास्टिक मिली. जिसमें दो पैकेटों में कुल 3.75 किलोग्राम अफीम रखा हुआ था. इसके अलावा पुलिस को आरोपी के पास से 2300 रुपये नकद, एक स्मार्टफोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हुई है. जिसके बाद पुलिस ने इस आरोपी को लोअर बाजार थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(बी)/29 के तहत कांड संख्या 01/26 दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Palamu News: पुलिस ने पकड़ा फर्जी IAS अधिकारी, 7 साल से झूठ के सहारे झाड़ रहा था रौब
Ranchi News: अफीम बेचने रांची आया था युवक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आरोपी मो. जुबैर अंसारी लातेहार से रांची अफीम बेचने के लिए आया था. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो, उसने बताया कि उसे पैसे की काफी जरूरत थी. जिसके वजह से वह रांची आकार अफीम बेचने और पैसा कमाने की सोची. जैसे ही उसे अफीम का कोई खरीदार मिलता, वह उसे बेच देता. मगर बेचने से पहले ही उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. बता दें, आरोपी मो. जुबैर अंसारी के पास से जो अफीम बरामद की गई है. वह पूरी तरह से नशे के लिए तैयार थी.
Highlights

