पटना : बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के आदेश का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है। बता दें कि नीतीश कुमार ने सदन में आदेश दिया था कि बिहार के सभी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगी और शाम को चार बजे बंद होगा। लेकिन उनके आदेश को ताक पर रखकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का आदेश अभी भी चल रहा है।
बता दें कि राजधानी पटना में अभी भी स्कूल सुबह नौ बजे ही खुल रहा है और शाम को पांच बजे बंद हो रहा है। सीएम के फरमान का कोई असर स्कूलों पर नहीं दिखाई दे रहा है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट