रांची : कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष एवं मांडर से विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि, भाषा को लेकर मुख्यमंत्री के बयान को संदर्भ के साथ देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि, हालांकि पार्टी की ओर से जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस बाबत सुझाव दिए जाएंगे.
हेमंत सरकार आने के बाद आदिवासी हितों के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ट्राईबल एडवाइजरी काउंसिल नियमावली के अलावा कई मुद्दों पर काम हुआ है, लेकिन बहुत सारे आदिवासियों के मुद्दे पर अब भी काम करना बांकी है. कोरोना की वजह से इसमें देरी हुई है.
उन्होंने बताया कि, आगामी 13, 14 और 15 दिसंबर को रांची में देशभर के आदिवासी नेताओं का जुटान होगा. इस दौरान आदिवासी हितों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.
रिपोर्ट : शाहनवाज