रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़ा

रिलायंस जियो

दिल्ली. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ा। इससे शुद्ध लाभ बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही।

रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.16 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा, जो इससे वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ, इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 12.4 प्रतिशत बढ़कर 20,466 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर ।,00,119 करोड़ रुपये हो गई है।

Share with family and friends: