मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला में बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग (BSSCC) के दो सदस्यीय टीम रुबल रविदास और संजय कुमार दास ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया। साथ ही अनुसूचित जाति के जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों के साथ स्थानीय सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।
केंद्र व राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की राशि समाज के अंतिम तबके अनुसूचित जाति तक पहुंचाने के लिए 2 महीने का लक्ष्य रखा गया है
इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य संजय कुमार दास ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की राशि समाज के अंतिम तबके अनुसूचित जाति तक पहुंचाने के लिए दो महीने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर जिला के अनुसूचित जाति परिवार के सकरा प्रखंड में पिता समेत तीन बच्ची आत्महत्या मामला मैं जांच रिपोर्ट लंबित है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : ऑपरेशन मुस्कान : रेल SP ने 38 लोगों को खोया हुआ मोबाइल किया वापस, लौटायी खुशी…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

