पटना : RJD ने अपने नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी के बाद सीबीआई, आईटी और ईडी को चेतावनी दी है.
पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि यदि तेजस्वी यादव जनता के बीच चले जाएं तो
बिहार में ईडी, सीबीआई, आईटी वालों को घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा.
तेजस्वी यादव को बदनाम करने की कोशिश
राजद सांसद मनोज झा ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि
केंद्र सरकार के इशारे पर तेजस्वी यादव को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
हरियाणा के सांसद, मेयर और सीएम बीजेपी के हैं. वहां के सीएम ने अपना मॉल बताया था.
अब बताएं कि जिन्होंने तेजस्वी यादव का मॉल बताया था, वो अभी तक इस पर माफी नहीं मांगा है.
हम सबके पास सबूत है. उन्होंने कहा कि गुड़गांव मॉल को लेकर मीडिया के जरिये भ्रम फैलाया जा रहा है.
मीडिया को गलत खबर चलाने के लिये माफी मांगनी चाहिए.
मनोज झा ने बीजेपी को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी नहीं संभले तो एक सीट के लिए तरस जायेंगे.
RJD की चेतावनी – माफीनामे जारी करे सीबीआई
मनोज झा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने से बिहार में अब बीजेपी को सीट के लाले पड़ने वाले हैं.
छापेमारी पर सीबीआई को भी माफीनामे जारी करनी चाहिए.
अभी जनता का समर्थन हम सभी ने नहीं मांगा है, अगर समर्थन मांगे तो बिहार में ईडी, सीबीआई,
आईटी वालों को घर से निकलना दुर्लभ हो जाएगा.
RJD की चेतावनी – तेजस्वी के आरोप पर हरी भूषण ठाकुर बचौल ने ये कहा
वहीं भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आरोपों पर
कहा कि कल तक जो आरोप लगाने वाले लोग थे वह आज उनके साथ हैं.
पहले जो उनके ऊपर कई प्रॉपर्टी का आरोप लगा था उसका जवाब दें.
वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चैलेंज करने पर उन्होंने कहा कि सब देख लेंगे.
रिपोर्ट: प्रणव राज