समाधान यात्रा: नीतीश ने देश भ्रमण कर जाना लोगों की समस्या।

समाधान यात्रा के दौरान वाल्मीकीनगर थाना क्षेत्र के दरुआ बारी गांव पहुंचे।

Highlights :

Bihar News : समाधान यात्रा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान वाल्मीकीनगर थाना क्षेत्र के दरुआ बारी गांव पहुंचे। यात्रा के क्रम में एक-एक कर ग्रामीणों से मिले और क्षेत्र के विकास का जायजा लिया।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास का आकलन के लिए यह यात्रा है. जन समस्याओं से रूबरू होना और उनके समस्याओं का समाधान के लिए रणनीति बनाई जाएगी ताकि उनके समस्याओं का समाधान हो सके।

उन्होंने कहा कि पहले बिहार में बहुत सारे कार्य करने हैं उसके बाद देश यात्रा पर निकलने के बारे में सोचा जायेगा।

22Scope News

समाधान यात्रा: कटाव स्थलों का लिया जायजा :

मुख्यमंत्री ने शहर के पारस नगर में गंडक नदी से हो रहे कटाव स्थलों का जायजा लिया। सीएम ने गंडक के कटाव से हर हाल में बगहा शहर को बचाने पर गंभीरता दिखाई औऱ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की गंडक नदी तट पर ऊंचे बांध निर्माण किया जाए, ताक़ि बाढ़ औऱ कटाव से निजात मिल सके।

22Scope News

सीएम ने बांध निर्माण कार्य करवाने का दिया भरोसा।

इस दौरान सीएम नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा औऱ वित्त मंत्री विजय चौधरी के साथ ज़िले के प्रभारी मंत्री ललित यादव भी मौजूद रहे।

बता दें कि विगत कुछ महीनों से बगहा शहर के पारस नगर, गांधीनगर और शास्त्रीनगर में कटाव हो रहा है, लिहाज़ा समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांध निर्माण कार्य करवाने का भरोसा दिलाया।

22Scope News

समाधान यात्रा: खादी स्टॉल का निरीक्षण।

दरूआबारी से समाधान यात्रा शुरू करने के दौरान मुख्यमंत्री गांव के विकास का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने खादी स्टॉल का भी जायजा लिया।

सीएम उस स्टॉल को देखने पहुंचे जहां चरखे से बन रहे खादी वस्त्रों को देख काफी खुश हुए।

22Scope News

शत्रुघ्न झा के स्टॉल पर पहुंचे सीएम।

बता दें कि नरकटियागंज के शत्रुघ्न झा ने खादी वस्त्रों का स्टॉल लगाया था, जहां दर्जनों महादलित बच्चों द्वारा चरखे से वस्त्र बनाए जाते हैं।

इनके द्वारा बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है और चरखा चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

मुख्यमंत्री के पहुंचते ही बच्चियों ने स्वागत गान गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे भी शुरू से महात्मा गांधी का ही अनुसरण करते हैं और आप लोग भी उन्हें बापू कहिए।

मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इनलोगों की मदद कीजिए।

वहीं इस उद्योग को बढ़ावा दे रहे शत्रुघ्न झा ने बताया कि खादी को बढ़ावा देना ही उनकी साधना है।

रिपोर्ट: अनिल

Share with family and friends: