Saraikela : झारखंड की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आ सकती है। JMM को फिर एक बार बड़ा झटका लगने वाला है। JMM के दो और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अटकले लगाई जा रही है कि JMM के दो और बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। ये अटकलें लगाने का सबसे बड़ी वजह है उनका JMM के कार्यकर्ता सम्मेलन में ना आना।
Highlights
Saraikela : कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में नहीं पहुंचे विधायक दशरथ गगराई और संजीव सरदार
दरअसल बात यह है कि आज सरायकेला में JMM कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में JMM के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इनमें मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद जोबा मांझी, विधायक समीर मोहंती, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक सबिता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक निरल पूर्ति सहित कोल्हान के बड़े नेता और कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
Saraikela : कहीं बीजेपी में शामिल तो नहीं हो रहे दोनों नेता
इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बीच जेएमएम के दो विधायक इस महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन से गायब रहे। इनमें खरसांवा विधायक दशरथ गगराई और पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल हैं। अब इन सबके बीच झारखंड की राजनीति में फिर से अटकलों का खिचड़ी पकनी शुरु हो गई है। अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
इन सबके बीच अब उम्मीद जताई जा रही है कि कहीं दशरथ गगराई और संजीव सरदार इस महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल क्यों नहीं हुए। कहीं दोनों विधायक बीजेपी में शामिल तो नहीं हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दशरथ गगराई और संजीव सरदार को चंपाई सोरेन का करीबी माना जाता है।
चंपाई के करीबी माने जाते हैं दोनों नेता
बीजेपी में शामिल होने से पहले चंपाई के दिल्ली जाने की चर्चाओं के बीच अफवाह ये भी उड़ी थी कि चंपाई अपने साथ 6 जेएमएम नेताओं के साथ दिल्ली जा रहे हैं। इन 6 नेताओं में दशरथ गगराई और संजीव सरदार भी शामिल थे। हालांकि इन अफवाहों के बीच दशरथ गगराई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते इसे महज बस अफवाह करार दिया था।
ये भी पढ़ें- Breaking : JMM का बड़ा दावा, अभ्यर्थियों के मौत के पीछे कहीं ना कहीं कोरोना टीका…
हालांकि जेएमएम के कार्यक्रम में दो नेताओं का शामिल ना होना इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं दोनों चंपाई सोरेन के संपर्क में तो नहीं है। वैसे भी आगामी 2-3 महीने में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर दोनों नेताओं का बीजेपी में शामिल होने की अटकलें कहीं सही साबित ना हो जाए। अगर यह सब हुआ तो जेएमएम को बड़ा झटका लग सकता है।