Highlights
Sarkari Job: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार इन पदों पर 31 अक्टूबर 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया केवल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन होगी।
Sarkari Job: शैक्षणिक योग्यता
संबंधित विषय में बी.ई/बी.टेक डिग्री या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा/डिग्री या केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी होगी।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 33 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Sarkari Job: चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा, CBT-I, CBT-II, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है।
सैलरी
बेसिक पे 35400 रुपये प्रतिमाह है। साथ ही अन्य भत्ते (Allowances) भी दिए जाएंगे।
Sarkari Job: आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं। होमपेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें। नया रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई डिटेल्स भरें। लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म पूरा करें।आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट अपने पास रखें।