Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

तेजस्वी के संवाद यात्रा का Schedule जारी, चार को रहेंगे मुंगेर में तो…

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं। उनकी पार्टी राजद ने तेजस्वी के यात्रा को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया है और सभी जिलाध्यक्षों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है।

तेजस्वी यादव अपनी यात्रा पर तीन दिसंबर से निकलेंगे। तीन दिसंबर को तेजस्वी पटना से रवाना हो कर मुंगेर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 4 दिसंबर को वे मुंगेर के सगुन गार्डन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे। चार दिसंबर की शाम ही वे खगड़िया पहुंच जायेंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन पांच दिसंबर को खगड़िया के कोशी महाविद्यालय प्रांगण में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उसी दिन वे बेगूसराय आएँगे और रात्रि विश्राम के बाद 6 दिसंबर को बेगूसराय के कंकौल में स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में कार्यकर्त्ता संवाद करेंगे।

सात दिसंबर को वे लखीसराय के बुद्धा रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वापस पटना लौट आएंगे। तेजस्वी दुबारा 15 दिसंबर को यात्रा पर निकलेंगे और पहले दिन वे सुपौल में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। 16 को वे सहरसा, 17 को मधेपुरा, 18 को अररिया, 19 को किशनगंज, 20 को पूर्णिया, 21 को कटिहार और 22 को भागलपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव अपनी संवाद यात्रा के तीसरे चरण में जमुई में थे तभी बिहार विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी गई जिसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में भी व्यस्त हो गए थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    अब Patna में नहीं होगी ट्रैफिक की समस्या, 5 ट्रैफिक डीएसपी…

Schedule Schedule Schedule Schedule

Schedule

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe