KATIHAR: कटिहार के हरी शंकर नायक मध्य विद्यालय में सुबह नौ बजे से दोपहर के चार बजे तक बच्चे पढ़ते हैं. इसके बाद स्कूल बन जाता है शराबियों का अड्डा. शाम ढ़लते ही
यहां शराब पार्टी शुरू हो जाती है जो देर रात खत्म होती है. पार्टी के बाद अगली सुबह कचरा साफ
करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होती है. खास बात ये है कि हरी शंकर नायक मध्य विद्यालय
विद्यालय कटिहार समाहरणालय के ठीक बगल में स्थित है. इसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
का कार्यालय भी है लेकिन सबने आंखें बंद कर रखी है.
देर शाम होते ही असामाजिक तत्वों का बन जाता है अड्डा
अध्यापक बताते हैं, 9 बजे विद्यालय खुलता है. स्कूल में अध्यापक औऱ छात्रों के आने के
बाद साफ-साफाई होती है फिर पढ़ाई-लिखाई शुरू होती है. दोपहर बाद चार बजे स्कूल की छुट्टी होती है.
इसके बाद शाम ढ़लते ही विद्यालय बन जाता है असामाजिक तत्वों का अड्डा. रात में यहां शराब पार्टी होती है. खाने-पीने के बाद कचरा छोड़ दिया जाता है स्कूल प्रबंधन के साफ कराने के लिए. ये रोज की कहानी है. कभी-कभी तो काफी गंदगी बिखरी रहती है. शराब की खाली बोतलों के साथ साथ डिस्पोजल ग्लास, थाली प्रायः विद्यालय परिसर में ही बिखरा रहता है. रोज सुबह आने के बाद उन्हे सफाई करानी पड़ती है. शिक्षक के मुताबिक कई बार आसपास के दुकानदार भी अपना कचरा विद्यालय परिसर में फेंक जाते हैं. इस माहौल का छात्रों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. शिकायत भी की गई लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
गौर करने की बात ये है कि बिहार में कई सालों से पूर्ण शराबबंदी है. राज्य की मौजूदा सरकार बड़े गर्व के साथ इसे अपनी बड़ी उपलब्धियों में शुमार करती है. हालांकि अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो सरकारी दावे की पोल खोलती है. कई इलाकों में तो शराबियों ने स्कूल को ही अपना अड्डा बना रखा है.
शिक्षक का निलंबन वापस लेने की चेतावनी
रिपोर्ट: श्याम
बंधु तिर्की ने एकलव्य विद्यालय को स्थानांन्तरित करने की मांग की, उपायुक्त को लिखा पत्र
Highlights