स्कॉर्पियो चोरी मामले में एनडीए के दो नेताओ के बीच मचा घमासान
सारण : जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के घर से चोरी हुई स्कॉर्पियो को पुलिस ने कर्नाटक की एक एजेंसी से बरामद किया है। गाड़ी का इस्तेमाल करने का आरोप महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के बेटे पर लगा है। जिसे सांसद ने सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं सारण के एसपी संतोष कुमार ने गाड़ी की कर्नाटक से बरामदगी की पुष्टि की है,साथ ही कहा कि छानबीन के बाद ही पुरी जानकारी दी जाएगी।
पुलिस ने जैसे ही गाड़ी बरामद कर इस मामले का पर्दाफाश किया, सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह ने 22 अगस्त को सारण जिले के मशरक थाना में गाड़ी चोरी की एफआईआर करायी थी। मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव स्थित उनके आवास से 20 लाख से ज्यादा रुपये की स्कॉर्पियो की चोरी की एफआईआर में अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया था। केस की जांच की जिम्मेदारी एसआई अरुण प्रकाश को सौंपी गई।
सांसद सीग्रीवाल से उनके बेटे पर लगे आरोपों के बारे में पूछने पर इसे बेबुनियाद बताया। कहा कि उनका बेटा बेंगलुरु में नहीं मैसूर में मेडिकल की पढ़ाई करता है। यह सही है कि चुनाव प्रचार के दौरान पिछले साल 17 अगस्त को कामेश्वर सिंह ने गाड़ी दी थी और अब साजिश के तहत बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। गाड़ी के मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।
रिपोर्ट : रंजित कुमार