रांची/देवघर: श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की यात्रा करनेवाले श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल द्वारा दो जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें रांची और भागलपुर के बीच विभिन्न मार्गों से चलाई जाएंगी, ताकि बढ़ती भीड़ के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पहली जोड़ी स्पेशल ट्रेन: रांची–भागलपुर (वाया सुल्तानगंज)
ट्रेन संख्या 08646/08645
रांची से भागलपुर (08646):
संचालन: 10 जुलाई से
दिन: प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार
प्रस्थान समय: रांची से रात 11:00 बजे
मार्ग: मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, किउल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर
आगमन: भागलपुर में दोपहर 12:05 बजे
भागलपुर से रांची (08645):
संचालन: 11 जुलाई से 11 अगस्त तक
दिन: प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
कुल ट्रिप: 14
दूसरी जोड़ी स्पेशल ट्रेन: रांची–भागलपुर (वाया जसीडीह)
ट्रेन संख्या 08610/08609
रांची से भागलपुर (08610):
संचालन: 12 जुलाई से 11 अगस्त तक
दिन: प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार
प्रस्थान: रांची से रात 11:00 बजे
मार्ग: मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह, किउल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर
आगमन: भागलपुर दोपहर 1:00 बजे
कुल ट्रिप: 14
भागलपुर से रांची (08609):
संचालन: 13 जुलाई से 12 अगस्त तक
दिन: प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार
श्रद्धालुओं को मिलेगा बड़ा लाभ
इन विशेष ट्रेनों के संचालन से देवघर जानेवाले कांवरियों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, विशेषकर श्रावण मास के दौरान जब बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। रेलवे ने यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का आश्वासन दिया है।
Highlights