Sidharth Malhotra Birthday: जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उनकी बीवी और मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने पति सिद्धार्थ के साथ लिपलॉक अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया है। कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वे सिद्धार्थ के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे को लिप किस करते दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर जश्न मनाने के लिए कियारा आडवाणी के मा-पापा भी पहुंचे हैं। दोस्तों और परिवार वाले मिलकर जन्मदिन मना रहे हैं । बॉलीवुड से उनके कुछ करीबी दोस्त बीती रात सिद्धार्थ को विश करने के लिए उनके घर पहुंचे चुके थे।
2012 में Sidharth Malhotra की बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2006 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने धारावाहिक ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ से अपनी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने करण जौहर के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम किया। साल 2012 में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर रुख किया और करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में फिल्म की शुरुआत की।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने मॉडलिंग करने का फैसला किया। ऐसी खबर है कि शुरुआत में सिद्धार्थ ने अपने निजी खर्चों के लिए मॉडलिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाया।
अभिनेता होने के साथ ही सिद्धार्थ मॉडल भी हैं। उनकी महीने की कमाई 50 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ लगभग 75 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास मुंबई के पाली हिल इलाके में लग्जरी बैचलर पैड है। साथ ही उनके पास हार्ले डेविडसन अमेरिकन कंपनी की 14 लाख रुपये की बाइक और रेंज रोवर, एसयूवी, मर्सिडीज बेंज एमएल 350 जैसी कारें भी हैं।