Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

सिंहभूम चेंबर ने की निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारियों की घोषणा

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव संपन्न होते ही निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई. अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने अपनी नई टीम का स्वागत किया. आपको बता दें कि चेंबर के इतिहास में पहली बार सभी पदों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए हैं.

बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में चुनाव पदाधिकारियों के द्वारा निर्विरोध चुने गए सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई, जहां चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सहित सभी व्यापारी प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद थे. चेंबर के नए अध्यक्ष विजय आनंद मोनक ने सभी चुनाव पदाधिकारियों का स्वागत किया

वही मीडिया से बात करते हुए नए अध्यक्ष विजय आनंद मोनक ने कहा कि चेंबर के इतिहास में हमारी टीम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जहां पहली बार सभी पदों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि अपनी नई टीम के साथ मिलकर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान राज्य और केंद्र सरकार से वार्ता कर करेंगे,

रिपोर्ट : लाला ज़बीन

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...