भाई-बहन का अटूट रिश्ता : बहनों ने बांधी कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों को राखी, इंस्पेक्टर ने कहा- नहीं भूलेंगे अपना फर्ज

पटना : भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन जल्द ही आने वाला है। बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षा बांधना नहीं भूलती है। वहीं भाई भी अपना फर्ज निभाना नहीं भूलते हैं। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन का पवित्र रिश्ता माना जाता है। इस बार संभवत रक्षाबंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त को होने वाला है।

आपको बता दें कि रक्षाबंधन से पहले राजधानी पटना के कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों की कलाई पर दर्जनों बहनों ने राखियां बांधी। जिसके बाद पूरे थाने का माहौल दो पल के लिए अनूठे प्यार के अनोखे बंधन में सराबोर हो गया। बहनों ने पहले कोतवाली इंस्पेक्टर संजीत कुमार को रोली चंदन का तिलक लगाया। उसके बाद कलाई पर राखी बांधते हुए मुंह मीठा कराया। बहने भी राखी बांधकर काफी खुश थीं।

https://22scope.com/patna-polices-special-campaign-started-to-connect-common-people-with-crime-control/

 

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: