यूपी में स्लीपर बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 50 यात्री

डिजिटल डेस्क : यूपी में स्लीपर बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 50 यात्री। यूपी में बीते रविवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 मेले के दौरान लगी भीषण आग में जनहानि होने से बचाव हुआ तो रविवार रात को उन्नाव जिले में एक स्लीपर बस में अचानक आग लगने से लोगों की सांसें अटक गईं।

आननफानन में स्लीपर बस के चालक ने चतुराई दिखाते हुए गाड़ी को को रोका एवं खिड़कियों के सहारे यात्रियों को तुरंत एक-एक बाहर निकलवाया। उन्नाव हादसे में बस तो खाक हो गई लेकिन उसमें सवार सभी 50 यात्री सकुशल बच गए हैं।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना बांगरमऊ क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर ग्राम गहरपुरवा के पास रात करीब 9 बजे हुई। एक बस रायबरेली से श्रीगंगानगर राजस्थान जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री बैठे थे।

जैसे ही बस गहरपुरवा गांव के सामने पहुंची, अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई। इसके बाद तो मौके पर चीख पुकार की स्थिति बनी। जैसे-तैसे बस में बैठे करीब 50 यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्नाव बस हादसे में बाल-बाल बचे यात्री।
उन्नाव बस हादसे में बाल-बाल बचे यात्री।

सामान निकालने के चक्कर में बस में ही फंसे थे कुछ यात्री…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस से धुआं निकलते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर बस किनारे खड़ी कर दी। उसके इशारे पर लगभग सभी यात्री बस से बाहर आ गए। अचानक 5 से 6 यात्री बस में रखा सामान निकालने के लिए कुछ देर बाद फिर से बस में जबरन चढ़ गए।

तब तक आग की लपटों से पूरी बस घिर गई। चालक ने फिर तुरंत बस के भीतर घुसे इन यात्रियों को खुद को बचने के लिए बस से बाहर कूदने को कहा। फिर भीतर फंसे वे यात्री खिड़की के शीशे तोड़ के निकले।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आधे घंटे की मशक्कत के बाद में बस में लगी आग पर पाया गया काबू

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 9 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर  रायबरेली से राजस्थान के श्रीगंगानगर जा रही स्लीपर बस में अचानक आग लगने के दौरान चालक ने सूझबूझ से बस को तुरंत रोक दिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग की लपटें देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कई यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़े और कूदकर जान बचाई। कई गेट से निकले।

सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।   बस के साथ यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।

सीओ अरविंद कुमार के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सीओ ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। कारणों की जांच की जा रही है। दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img