पटना: राजधानी पटना के 22 परीक्षा केन्द्रों पर बीपीएससी की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बीच पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर करीब 8200 परीक्षार्थी के परीक्षा में शामिल होने की सूचना आ रही है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा चल रही है।
Highlights
अभी हमारी भी प्राथमिकता है कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो। वहीं गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि 2015 में ही पटना में धरना प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिह्नित किया गया है। गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन नियम के विरुद्ध है। पीके को अगर धरना प्रदर्शन करना है तो फिरवे गर्दनीबाग में जा कर धरना प्रदर्शन करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC के विरोध के बीच परीक्षा हुई आयोजित, छात्रों ने कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
BPSC BPSC
BPSC