परिवर्तन संसार का नियम है- सोनिया गांधी
नई दिल्ली : मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सोनिया गांधी ने कहा कि
मैं खड़गे को हृदय से बधाई देती हूं. मैं बहुत ही प्रसन्न हूं.
मैं आज राहत महसूस करती हूं. ये अनुभवी नेता हैं,
साधारण कार्यकर्ता से काम करते हुए आज इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं.
इससे पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, और मजबूत मिलेगी. आज मैं इस दायित्व से मुक्त हो गई हूं.
अब यह जिम्मेदारी खड़गे जी के ऊपर आ गई है, परिवर्तन संसार का नियम है.
सबसे अनुभवी नेता हैं मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे को औपचारिक रूप से कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा संतोष इस बात का है कि
सबने जिसे अध्यक्ष चुना है वो अनुभवी नेता हैं. उन्होंने पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों की चर्चा की
और नए अध्यक्ष को बधाई भी दी. सोनिया गांधी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के
अध्यक्ष बनने से राहत महसूस कर रही हूं. सोनिया गांधी ने अपने सहयोग और
समर्थन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया.
इस दौरान सभी नेताओं ने खड़े होकर प्रस्ताव का समर्थन किया,
इस दौरान खड़गे समेत सबने सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए.
अतीत का किया जिक्र
सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी की बेहतरी के लिए पूरी क्षमता के साथ काम किया. आप सबका जो सहयोग मिला, उसके लिए मैं आभारी रहूंगी. सोनिया गांधी ने अतीत का भी जिक्र किया और पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों की भी. सोनिया गांधी ने कहा कि आज पार्टी के सामने, देश के लोकतंत्र को लेकर कई चुनौतियां हमारे सामने हैं. उन्होंने कहा कि हमें इन चुनौतियों से सफलतापूर्वक बाहर निकलने का रास्ता खोजना होगा.
सोनिया गांधी ने चुनौतियों का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस पार्टी के सामने कई तरह की चुनौतियां आईं और पार्टी उनसे सफलतापूर्वक बाहर आई है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के साथ ही आज जिम्मेदारियों से मुक्त हो गई हूं. सोनिया गांधी ने कहा कि जिम्मेदारियों से मुक्त होकर आज काफी राहत महसूस कर रही हूं. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर सामने मौजूद चुनौतियों से पार पा लेगी. सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के व्यक्तित्व की तारीफ की और साथ ही उनकी नेतृत्व क्षमता की भी तारीफ की.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस की कमान
कांग्रेस पार्टी में आज से खड़गे युग की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. हाल ही में संपन्न हुए अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के बॉस चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की कमान संभाल ली है. मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी की लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कई दिग्गज मौजूद रहे.
मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद खड़गे ने पहले संबोधन में कहा कि मेरे लिए भावुक क्षण है. एक सामान्य कार्यकर्ता, मजदूर के बेटे को कांग्रेस अध्यक्ष चुन कर सम्मान देने के लिए आप सबका आभार. उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष से शुरू हुई यात्रा को आपने इस मुकाम पर पहुंचाया है. अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के लिए जो ब्लूप्रिंट बनाया है उसी को हम लागू करेंगे. देश में नफरत की जो जाल है उसे हमसभी लोग तोड़ेंगे.