मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप सिंह ने कुमारखंड थाना का सुबह-सुबह औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वारंटी पंजी, कुर्की-जब्ती पंजी और आपराधिक पंजी सहित कई अभिलेखों की बारीकी से जांच की और लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष रंजन कुमार को अभिलेखों में आवश्यक सुधार करने का आदेश भी दिया गया।
सभी पेंडिंग वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए – SP संदीप सिंह
एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पेंडिंग वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि छापेमारी तेज कर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने आम लोगों की समस्याएं बारी-बारी से सुनीं और थानाध्यक्ष को त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजन से फीडबैक भी लिया। जमीन विवाद जैसे मामलों में लोक अदालत एवं अंचल कार्यालय में सीओ और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में निष्पादन की सरकारी पहल की जानकारी दी।

आप हमारी आंख और कान हैं। सहयोग करें – SP
एसपी संदीप सिंह ने कहा कि आप हमारी आंख और कान हैं, सहयोग करें। मधेपुरा पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी। सामूहिक प्रयास से ही अपराध पर नियंत्रण संभव है। उन्होंने सीएसपी संचालकों को अपने केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा सूचना साझा करने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी नूरुल हक, एसएचओ रंजन कुमार, एसआई जिउत राम सहित कई पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न दलों के प्रखंड अध्यक्ष, सीएसपी संचालक और अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने नवीन पुलिस केंद्र पटना परिसर में केंद्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय व 7 सौ क्षमता वाले पुरुष सिपाही बैरक का किया उद्घाटन
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights

