एसएस रामचंद्र राव होंगे झारखंड हाईकोर्ट के नए Chief Justice…

Chief Justice

Ranchi : एसएस रामचंद्र राव झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस (Chief Justice) होंगे। एसएस रामचंद्र राव हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि 19 जुलाई को झारखंड के वर्तमान चीफ जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी सेवानिवृत हो रहे है।

Chief Justice : जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी की लेंगे जगह

उनके सेवानिवृत होने के बाद एसएस रामचंद्र राव झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेंगे। बताते चलें कि रामचंद्र राव के पिता जस्टिस एस जगन्नाथ राव 1997 से 2000 के बीच सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi Smart City में अचानक आसमान से आ गिरा होलीकॉप्टर, फिर जो हुआ… 

जानकारी के लिए बता दें कि एसएस रामचंद्र राव मूलरुप से तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले हैं। उनका जन्म 7 अगस्त को हैदराबाद में हुआ था। इन्होंने हैदराबाद के ही उस्मानिया यूनिवर्सिटी से बीएससी और एलएलबी की डिग्री ली है।

Share with family and friends: