पीरपैंती की घटना पर बोले शिक्षा मंत्री, हो कठोर कार्रवाई

PATNA: कृषि मंत्री चंद्रशेखर यादव ने भागलपुर के पीरपैंती

में महिला की हत्या मामले में कहा है कि जांच के बाद

कठोर कार्रवाई होगी. हालांकि उन्होंने ऐसे जघन्य

अपराध पर कहा कि यह देश की पहली घटना नहीं है,

देश भर में ऐसी हत्याएं हो रही है. कानून के मुताबिक

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


आरजेडी करती है एटूजेड की बात: चंद्रशेखर


आरजेडी मुसलमान और यादव की बात करती है,

के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आरजेडी एटुजेड

की बात करती है, सिर्फ मुसलमान और यादव की नहीं.

उन्होंने कहा कि बिहार में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता है.

और किसी भी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भागलपुर की घटना की जांच हो रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

गुजरात और हिमाचल का रिजल्ट आने दीजिए


हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल होता है, नतीजा आने दीजिए फिर पता चलेगा.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Share with family and friends: