Beur More के समीप उप डाकघर हुई शुरू, लोगों को मिलेंगी सुविधाएं

Beur More

पटना: राजधानी पटना के बेउर में गुरुवार को मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने उप डाकघर का उद्घाटन किया। उप डाकघर कोर बैंकिंग सर्विस से लैस है। यहां लोगों को डाक सेवा के साथ ही अन्य आधुनिक वित्तीय सेवा भी उपलब्ध कराया जायेगा। यहां से लोग बचत बैंक के साथ ही स्पीड पोस्ट, पार्सल और रजिस्टर्ड डाक सेवा का भी लाभ ले सकेंगे। बेउर में उप डाकघर खुल जाने के बाद अब लोगों को अनीसाबाद नही जाना पड़ेगा। इससे बेउर मोड़ समेत आसपास के हजारों लोगों की आबादी को डाक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उद्घाटन के दौरान मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बेउर  मोड़ पटना शहर के समीप होने की वजह से विकास की राह पर अग्रसर है। इसे देखते हुए बेउर मोड़ शाखा डाकघर को स्थानीय लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अपग्रेड कर डिलीवरी डाकघर के रूप में शुरू किया गया है। इससे यहां के आम जनता के साथ ही व्यवसायियों को भी सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने इस दौरान उपस्थित मीडिया और आमजनों से अपील की कि आसपास के क्षेत्र के लोगों के बीच इस उप डाकघर की जानकारी अधिक से अधिक पहुंचाएं।

उद्घाटन के दौरान डाक सेवाएं मुख्यालय निदेशक पवन कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक मनीष कुमार, उप डाक अधीक्षक तनवीर अहमद, सहायक डाक अधीक्षक (केंद्रीय) किशोर कुमार, सहायक डाक अधीक्षक (दक्षिण पश्चिम) कन्हैया प्रसाद सिंह, निरीक्षक डाकघर (उत्तर पश्चिम) मो तबरेज आलम, बेउर मोड़ उप डाकघर के उप डाकपाल राज किशोर प्रसाद समेत अन्य विभागीय कर्मी और आमजन उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-      सीनियर महिला National Handball चैंपियनशिप में पंजाब ने जीता ख़िताब, बिहार को…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Beur More Beur More Beur More

Beur More

Share with family and friends: