Highlights
Ranchi : महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए एक और झटका आया है। देश-विदेश की राजनीति और चटपटी खबरों के बीच आम आदमी से जुड़ी सबसे बड़ी खबर यह है कि सुधा डेयरी ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। यह वृद्धि गाय के दूध से लेकर फुल क्रीम दूध तक पर लागू की गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड की जेलों में बीमारी का विस्फोट! 26 कैदी HIV पॉजिटिव, सिफीलिस-हेपेटाइटिस ने
Sudha milk price hike : ₹2 से लेकर ₹4 प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी
जानकारी के अनुसार सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में ₹2 से लेकर ₹4 प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें 22 मई 2025 से पूरे राज्य में लागू कर दी गई हैं। अब सुधा का टोंड दूध ₹50 प्रति लीटर से बढ़कर ₹52 हो गया है, जबकि फुल क्रीम दूध की कीमत ₹60 से बढ़कर ₹64 प्रति लीटर हो गई है।
सुधा डेयरी प्रबंधन के अनुसार, कच्चे दूध की खरीद, पशुपालकों को दिए जाने वाले भुगतान और उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते यह फैसला लेना जरूरी हो गया था। हालांकि, उपभोक्ता इस बढ़ोतरी से नाखुश नजर आ रहे हैं और इसे आम आदमी की जेब पर सीधा असर मान रहे हैं।