Ranchi- राजधानी रांची में अब बिहार में चल रहे सुपर 30 के तर्ज पर सुपर 80 की शुरुआत की गई है. दरअसल रांची के जीएल चर्च कॉम्प्लेक्स में ZHAS INSTITUTE ने सुपर 80 की शुरुआत की है.
बता दें कि यह झारखंड में यह इस तरह का पहला कोचिंग है. फिलहाल इसमें 40 छात्र छात्राओं का आज नामांकन हो चुका है. दिसम्बर महीने में 40 और बच्चों का चयन कर नामांकन किया जाएगा. बड़ी बात यह है कि इसमें सभी गरीब बच्चों का नामांकन किया गया है. इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश हैदर का कहना है कि इसे सुपर 30 के फाउंडर पूर्व डीजीपी अभयानंद की देख-रेख में संचालित किया जा रहा है.
विशेष प्रशिक्षित अध्यापक ही छात्रों का पठन -पाठन करवायेंगे. इसके साथ ही सभी बच्चों को मुफ्त में छात्रावास और खाने की भी व्यवस्था की जाएगी. तत्काल इसको जन सहयोग से शुरु किया जा रहा है, बाद में सरकार से सहयोग ली जाएगी.
छात्रों की मानें तो बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था. लेकिन गरीबी बाधा बन रही थी. इस कोचिंग में एडमिशन मिल जाने से सपना साकार होने का संभावना जाग उठी है. छात्र –छात्राएं भी मेहनत को तैयार है. किसी छात्र के पिता पान की दुकान चला रहे हैं, तो किसी के पिता ढेले पर कपड़ा बेचने का काम. ऐसे में ऊंची उड़ान के लिए छात्र-छात्राएं तैयार है. एक छात्र का कहना है कि उसका सपना डॉक्टर बन कर गरीबों को मुफ्त चिकित्सा करने की है.
सबसे बड़ी बात यह है कि गैंगवार के लिए बदनाम रहे वासेपुर का भी एक छात्रा ने अपना नामांकन करवाया है. छात्रा का कहना है कि वह कहां से आती है इससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है कि इरादा क्या है?
रिपोर्ट-मदन