अमित शाह के झारखंड दौरे पर बोले सुप्रियो भट्टाचार्य- ये संयोग नहीं बल्कि भाजपा का डर है

रांची : अमित शाह- हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है. इन तीन सालों में सरकार ने राज्य में कई काम किये. कोरोना सहित कई चुनौतियों के बावजूद सरकार ने राज्यवासियों को कई योजनाएं दी. इस सरकार ने सिर्फ परफॉर्मेंस दिखाया है, एक भी रोड शो नहीं किया है.

2024 में बीजेपी की होगी हार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह संयोग नहीं बल्कि भाजपा का डर है. अमित शाह को अब द्वार-द्वार भटकना पड़ेगा और 2024 में हार का मुंह देखना पड़ेगा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को झारखंड आ रहे हैं, जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनायेंगे.

अमित शाह: राजनीतिक तौर पर भाजपा डरी

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की योजनाओं से लोग परेशान हैं. एचईसी बुरे दौर से गुजर रहा है. महंगाई से लोग परेशान हैं. लिहाजा भाजपा को आगामी चुनाव ही समझ आ गई है. कोल्हान प्रमंडल में भाजपा का एक भी जनप्रतिनिधि नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बौकलाहट में बयान दे रहें है. कल की प्रेस वार्ता से यह बात समझ में आ रही है कि राजनीतिक तौर पर भाजपा डरी हुई है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि रघुवर सरकार में क्यों नहीं जेपीएससी में नियुक्ति हुई है. बल्कि इस सरकार ने 3 साल में एक भी रोड शो नहीं किया है, सिर्फ परफॉर्मेंस दिखाया है.

…नहीं पड़ेगा फर्क

केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जब भी आदिवासी, दलित या अल्पसंख्यक समाज के लोग आगे बढ़ते हैं, उन्हें रोकने के लिए कुछ लोग संगठित हो जाते हैं. छत्तीसगढ़ में जाकर राज्यपाल कहते हैं कि झारखंड में एटम बम फटेगा. केंद्रीय एजेंसियों के लिए झारखंड छोड़कर कहीं और कोई काम नहीं बचा है. अब बिहार पर नजर है. हालांकि इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है.

अमित शाह: सुप्रियो भट्टाचार्य ने शाह पर साधा निशाना

अमित शाह पर निशाना साधते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वे झारखंड आ रहे हैं उनका स्वागत है. अमित शाह सभी प्रमंडल के लोगों के साथ समीक्षा बैठक कर लें और वस्तुस्थिति से अवगत हो जाएं. अब उनको द्वार-द्वार भटकना पड़ेगा. 2023 झारखंड के लिए नई चुनौतियां लेकर आएगा. राजनीतिक विरोधियों से सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जेएमएम पर वार करने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी

रिपोर्ट: शाहनवाज

Share with family and friends: