Tuesday, July 22, 2025

Related Posts

जमीन विवाद में चाकू मारकर सगे भाई की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण

[iprd_ads count="2"]

भागलपुर : भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा सरमसपुर गांव में जमीन विवाद ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार किया है। एक युवक ने अपने ही सगे भाई को चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है, जो कि आज अपने घर पर किसी काम में व्यस्त था। इसी दौरान उसका सगा भाई सुमित कुमार वहां पहुंचा और अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुजीत को आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जमीन विवाद में चाकू मारकर सगे भाई की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण

मृतक सुजीत के पास बाईपास के पास एक जमीन थी, उसी को लेकर था विवाद

वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि मृतक सुजीत के पास बाईपास के पास एक जमीन थी। जिसे लेकर उसका भाई सुमित लगातार उसे बेचने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई सुमित कुमार खुद लोदीपुर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा महंगा, प्रेमिका के भाई ने पिता की कर दी हत्या

राजीव रंजन की रिपोर्ट