दरभंगा में पीएचईडी कर्मी की संदिग्ध मौत, SDPO ने आपसी विवाद में कही हत्या की बात,अंतिम संस्कार को लेकर छिड़ा विवाद

दरभंगा में पीएचईडी कर्मी की संदिग्ध मौत, SDPO ने आपसी विवाद में कही हत्या की बात,अंतिम संस्कार को लेकर छिड़ा विवाद

दरभंगा : जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के टावर चौक के पास स्वीट होम के समीप एक पीएचईडी विभाग के कर्मी पवन प्रसाद का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु डीएमसीएच भेज दिया। वहीं दो अलग अलग धर्म की पत्नी होने के कारण शव लेने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।

नौकरी के अलावा पार्ट टाईम ई रिक्शा चलाता था मृतक

जानकारी के अनुसार पवन प्रसाद रात के समय पार्ट-टाइम ई-रिक्शा चलाते थे। रोज की तरह मंगलवार को भी खाना खाकर घर से निकले थे लेकिन अहले सुबह उनका शव सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में मिला। शव देखने से प्रतीत होता है कि उनकी हत्या चाकू से गोद कर की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुस्लिम महिला ने की दूसरी पत्नी होने की दावेदारी

मौके पर एक मुस्लिम समुदाय की महिला ने दावा किया सबेरे जब उनके नंबर पर फोन किया तो लहेरियासराय थाना की पुलिस ने उनका फोन उठाते हुये कहा की इनका मौत हो गई हैं। शव को डीएमसीएच भेज दिया गया हैं ।

मृतक की पहली पत्नी और बेटा दिल्ली में रहते हैं। शव लेने पहुंचे मृतक के बेटे के दोस्त राहुल कुमार ने बताया की आज सवेरे गाड़ी के ऑनर से कुछ विवाद हुआ था फिर जानकारी मिली की इनका शव मिला हैं। वहीं एक महिला के द्वारा पत्नी होने के दावा पर कहा की इनको तो हमलोग जानते भी नहीं है। ये तो मुस्लिम धर्म से ये कैसे इनके पत्नी हो सकते हैं।

 मामले की जाँच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा के पास खून से लथपथ एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला विवाद के बाद हत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं फैल गई हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़े : पत्नी के दूसरे विवाह से नाराज पिता ने डेढ़ वर्षीय बेटे को डुबोकर मार डाला,आरोपी गिरफ्तार

वरूण ठाकुर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img