Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 21 मई 2025 को झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (Tribal Advisory Council) की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- Koderma : गिट्टी के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब की बड़ी खेप, हाईवा पलटने से ऐसे खुला राज…
TAC Meeting : कई मंत्री और अधिकारी होंगे बैठक में शामिल
इस बैठक में राज्य के आदिवासी समुदायों से जुड़े विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में जनजातीय कल्याण योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ नीतिगत निर्णय लिए जाने की संभावना है, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में विकास को नई गति दी जा सके।
ये भी पढ़ें- Koderma में अधजला शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
राज्य के मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और परिषद के सदस्य बैठक में भाग लेंगे। जनजातीय परामर्शदातृ परिषद संविधान की पाँचवीं अनुसूची के अंतर्गत गठित एक महत्त्वपूर्ण संस्था है, जिसका उद्देश्य आदिवासी हितों की रक्षा और नीतिगत निर्णयों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
मदन सिंह की रिपोर्ट–
Highlights