Monday, September 8, 2025

Related Posts

दो महीने में Teachers की होगी मनपसंद जगहों पर पोस्टिंग, शिक्षा मंत्री ने कर दिया साफ

पटना: बिहार में शिक्षकों 9Teachers) के ट्रांसफर पोस्टिंग की बात लंबे समय से चल रही है और अब शिक्षा मंत्री ने भी क्लियर कर दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अगले दो महीने में शिक्षकों को उनकी मनपसंद जगहों पर पदस्थापित किया जायेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्पेशल सॉफ्टवेर बनाया गया है जिसमें शिक्षकों को 10 चॉइस भरने का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Darbhanga में फंस गए दारोगा जी, बीच सड़क पर ही हो गई कार्रवाई…

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों (Teachers) के ट्रांसफर के लिए पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत क्रिटिकल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे 40 से अधिक शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबधी कारणों समेत पति पत्नी की एक साथ पोस्टिंग वाले आवेदन को प्राथमिकता दी जा रही है। ये ट्रांसफर पोस्टिंग रिक्ति के आधार पर होगा।

यह भी पढ़ें – Motihari Police सिर्फ अपराध पर ही नहीं लगाती है लगाम, यह भी करती है…

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर किसी शिक्षक को मनपसंद पोस्टिंग नहीं मिलती है तो फिर वे डीएम, कमिश्नर या संबंधित विभागीय कमिटी के समक्ष अपील कर सकते हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रान्सफर पोस्टिंग के बाद अगर कहीं रिक्ति है तो फिर वहां शिक्षकों (Teachers) की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को शक्ति दी गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    बिहार BJP को मिल गया प्रदेश अध्यक्ष, हजारों कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय मंत्री ने किया एलान
138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe