पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोलकाता से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। बेटे इराज के जन्म के बाद पूरे परिवार से साथ पटना पहुंचे हैं। तेजस्वी अपनी बेटी को गोद में लिए हुए पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखाई दिए। बेटे के जन्म के बाद उनकी पत्नी राजश्री यादव के साथ एयरपोर्ट से 10 सर्कुलर रोड पहुंचे।
हम लोगों की तरफ से मजबूती से सारी बातों को रखा जा रहा है – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आज सुप्रीम कोर्ट में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण मामले पर सुनवाई पर कहा कि हम लोगों की तरफ से मजबूती से सारी बातों को रखा जा रहा है। माननीय न्यायालय का क्या आदेश होता है इस पर हमलोगों की नजर है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग क्यों कन्फ्यूजन पैदा कर रहा है। चुनाव आयोग आखिर प्रेस कांफ्रेंस करके क्लियर क्यों नहीं कर रहा है। सीधेतौर पर लग रहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के पास कागजात नहीं है। आखिर बिहार के लोगों के पास कागजात नहीं है तो राशन कार्ड और आधार कार्ड को क्यों नहीं मान्यता दी जा रही है।
यह भी पढ़े : तेजस्वी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights