Saturday, September 27, 2025

Related Posts

तेजस्वी ने कहा- बिहार में ‘कुत्ता बाबू’ का भी बन जाता है आवास प्रमाण पत्र

अररिया : अररिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘कुत्ता बाबू’ वाले निवास प्रमाण पत्र पर चुटकी लेते हुए एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कैसे काम चल रहा है इससे समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं हो रहा है। लिहाजा ‘कुत्ता बाबू’ ने भी जरुर घुस दिया होगा। तभी उसका निवास प्रमाण पत्र बन पाया।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

फर्जी डिप्टी सीएम हैं सम्राट चौधरी – तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फर्जी सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम हैं। उम्र का फर्जीवाड़ा कर सम्राट चौधरी फर्जी डिग्री के साथ कैसे बिना मैट्रिक किए हीं पीएचडी कर लिया ? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अचेतावस्था में हैं और बिहार में एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा इंजन अपराध में संलिप्त है। वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर भी तंज कसा है। उन्होंने किशनगंज जाने से पूर्व अररिया में ये बयान दिया है।

यह भी पढ़े : मोतिहारी और पूर्णिया में RJD का कार्यक्रम, कहा अबकी बार ‘तेजस्वी सरकार’

मंटू भगत की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe