PATNA: कुढ़नी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और महागठबंधन
में सीधी टक्कर दिख रही है. एक ओर जहां बीजेपी ने
अपनी पूरी तैयारी कर रखी है वहीं महागठबंधन
ने भी एड़ी-चोटी एक कर दी है. जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा
के समर्थन में वोट मांगने के लिए अब तेजस्वी यादव
भी मैदान में उतरे हैं. कुढ़नी में तेजस्वी यादव
कई सभाओं को संबोधित करेंगे.
चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी अकेले नहीं जा रहे हैं
बल्कि उनके साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी भी साथ रहेंगे.
आपको बता दें, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक केदार गुप्ता को मैदान में उतारा है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से जेडीयू के टिकट पर पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को टिकट दिया गया है. दरअसल, कुढनी सीट पर आरजेडी का राज रहा है, लेकिन एलटीसी स्कैम में आरजेडी के विधायक अनिल कुमार सहनी को सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाए जाने के बाद सहनी की विधानसभा सदस्यता भी चली गई थी.
अनिल सहनी कुढ़नी से आरजेडी के विधायक थे लेकिन सदस्यता जाने के बाद इस सीट पर चुनाव हो रहा है. इसके लिए बीजेपी और महागठबंधन में कांटे की टक्कर हो सकती है. फिलहाल आज तेजस्वी यादव कुशनी निकल रहे हैं और वे जेडीयू प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे.