Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

Amritsar में Encounter में ढेर हुआ मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला आतंकी

डिजिटल डेस्क : Amritsar में Encounter में ढेर हुआ मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला आतंकी। Amritsar में Encounter में पुलिस ने मंदिर पर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी आतंकी को ढेर कर दिया है।

सोमवार सुबह पुलिस Encounter में ढेर आतंकी की पहचान गुरसिदक सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि Amritsar में मंदिर पर ग्रेनेड हमले के आरोपी आतंकी गुरसिदक और विशाल की राजासांसी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी।

पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। उसी दौरान आरोपी आतंकियों की पुलिस से Encounter हो गई। Encounter में आरोपी गुरसिदक को गोली लग गई।

उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई।  गुरसिदक का साथी विशाल Encounter के दौरान भागने में सफल रहा।

राजासांसी इलाके में हुआ Encounter…

सोमवार की सुबह Amritsar में हुए Encounter की जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस ने बताया कि आरोपी आतंकियों के राजासांसी इलाके में घूमने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी।
उन्हें हिरासत में लेने के लिए पंजाब पुलिस की CIA और छेहरटा पुलिस के कर्मियों की एक टीम बनाई गई थी। टीम को एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की। बाइक सवार आरोपी आतंकियों ने बाइक छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
मौके पर पड़ी मिली आतंकियों की बाइक
मौके पर पड़ी मिली आतंकियों की बाइक
आतंकियों की ओर चलाई गई एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी जबकि एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस वाहन पर लगी। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिससे आरोपी गुरसिदक घायल हो गया।
अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। एचसी गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरसिदक ने दम तोड़ दिया। थाना में FIR दर्ज की जा रही है।
अमृतसर में एनकाउंटरस्थल की तस्वीर।
अमृतसर में एनकाउंटरस्थल की तस्वीर।

CCTV फुटेज में मंदिर के हमलावर आतंकी…

बता दें कि पंजाब के Amritsar में बीते शुक्रवार रात करीब एक बजे शेरशाह सूरी रोड पर स्थित सर्व धर्म प्रार्थना सभा ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर बम धमाका हुआ था। हमला करने के मामले में 3 संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया था।
मंदिर पर ग्रेनेड का हमला करने वाले आतंकियों का हुलिया CCTV फुटेज में कैद हो गया था। ठाकुरद्वार मंदिर पर ये हमला देर रात 12.30 से 1 बजे किया गया था।
CCTV फुटेज के मुताबिक, दो बाइक सवार शख्स आए और एक ने ग्रेनेड से मंदिर पर हमला कर दिया था।
Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe