सहयोगी ने ही रची थी डॉक्टर के अपहरण की साजिश, करोड़ों की फिरौती की मंशा पर फिरा पानी, दो घायल समेत छह अपराधी गिरफ्तार
छपरा : शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. सजल कुमार के अपहरण की साजिश का सारण पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि डॉ. सजल कुमार का ही एक सहयोगी डॉक्टर निकला, जिसने करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने की नीयत से पेशेवर अपराधियों को सुपारी दी थी। हालांकि पुलिस की तत्परता से अपराधियों की यह साजिश नाकाम हो गई।
अपहरण क लिय सहयोगी ने दी थी अग्रिम राशि
जांच के क्रम में पुलिस को अहम सुराग मिले, जिससे खुलासा हुआ कि अपहरण की पूरी साजिश क्लिनिक से जुड़े एक सहयोगी डॉक्टर ने रची थी। उसने अपने ही साथी चिकित्सक को रास्ते से हटाने और करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने के उद्देश्य से कॉन्ट्रैक्ट किलरों को हायर किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार,अपहरण के बदले मोटी रकम तय की गई थी और अग्रिम राशि भी दी जा चुकी थी।
छापेमारी के क्रम में मुठभेंड़, दो घायल समेत छह गिरफ्तार
घटना के बाद सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर पूरे कांड का उद्भेदन कर लिया। छापेमारी और अनुसंधान के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में चल रहा है। पुलिस ने अब तक इस कांड में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस साजिश से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights

