Desk. एक परिवार के लिए शादी का खुशनुमा मौका उस समय उदासी में बदल गया, जब दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। दरअसल, घर में मैरिज को लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। इसको लेकर पूरा परिवार तैयारियों में जुटा था, लेकिन पूरे दिन इंतजार करने के बाद भी बारात नहीं आई। इस घटना से परिवार के साथ दुल्हन भी सदमे में है। इसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई। यह घटना पंजाब के मोगा की है।
शादी के लिए इंतजार करती रह गई दुल्हन
जानकारी के अनुसार, मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि दूल्हे ने मैरिज वाले दिन से पहले कथित तौर पर दूसरी महिला के साथ “कागज़ी शादी” कर ली थी। इसके बावजूद भी दूल्हे के परिवार और एक मध्यस्थ ने दुल्हन के परिवार से यह रहस्य छिपाए रखा, जो शादी की तैयारी कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार का कहना है कि, बारात सुबह 10 बजे आनी थी, लेकिन दिन बीतने के साथ ही बारात का कोई पता नहीं चला और न ही कोई सूचना मिली। हमलोग इंतजार करते रहे, मध्यस्थ को बुलाते रहे और आखिरकार हमें दुल्हन को दूल्हे के घर लाने के लिए कहा गया।
दूल्हे ने दूसरी लड़की से कर ली कागजी शादी
वहां, दूल्हे ने स्वीकार किया कि उसने पहले ही एक कागज के अनुबंध के जरिए किसी दूसरी लड़की से शादी तय कर ली है। मध्यस्थ ने हमें कभी इस बारे में नहीं बताया और हम पूरी तरह से ठगा हुआ महसूस करते हैं। वहीं विश्वासघात के खुलासे से दुल्हन व्यथित हो गई और उसने न्याय की गुहार लगाई तथा दूल्हे, उसके परिवार और मध्यस्थ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Highlights