Friday, August 29, 2025

Related Posts

दुल्हन के लिए यहां इंटरव्यू पर होता है दुल्हे का चयन, 11 युवतियों के लिए 1900 युवक लगे लाइन में…

जयपुर: नौकरी के लिए आवेदन देकर इंटरव्यू देने के लिए युवाओं की लंबी कतार तो आपने खूब देखी और सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि शादी के लिए भी आवेदन दे कर इंटरव्यू देने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन ऐसा हुआ है जहां 11 कन्याओं के वर के लिए 1900 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और फिर इंटरव्यू भी दिया। अंत में 11 वर का चयन किया गया जो अब जल्दी ही सेहरा पहन कर दूल्हा बनेंगे। दरअसल राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला सदनों में रह रही युवतियों के वर चयन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ऐसा किया।

गहन जांच के बाद 11 युवक बनेंगे दूल्हा

महिला सदनों की पहल पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 11 युवती की शादी के लिए युवकों से आवेदन की मांग की। आवेदन जमा होने पर फिर सबका इंटरव्यू लिया गया और सभी के घर जा कर उनके मोहल्ले में पता कर अंत में दुल्हों का चयन किया गया। अब ये दुल्हे सेहरा पहन कर शादी की मंडप में सात फेरे लेंगे। राजस्थान में इस लव कम सरकारी अरेंज्ड मैरिज की खूब चर्चा हो रही है। सरकारी विभाग की तरफ से आयोजित दूल्हा चयन प्रतियोगिता में 11 युवती के लिए 1900 युवकों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें 11 का चयन किया गया।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने बापू टावर में नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का किया उद्घाटन…

सिर्फ आवेदन से नहीं चलता है काम

राज्य सरकार इन युवतियों की शादी नहीं बल्कि जीवन पुनर्वास की संज्ञा देती है। इस अवसर पर राजस्थान के सीएम भी उपस्थित होंगे और नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद देंगे। युवतियों की शादी के लिए युवकों के सिर्फ आवेदन, बायोडाटा या इंटरव्यू ही नहीं लिए गए बल्कि विभाग की टीम उनके घर जा कर रहन सहन के साथ आमदनी, इज्जत इत्यादि के बारे में जानकारी ली। दुल्हे के मोहल्ले में भी पूछताछ की गई। इतना ही नहीं युवतियों को भी अपने संभावित जीवनसाथी से मिलवाया गया, और उनकी बातचीत होने के बाद सहमति ली गई तब जा कर कहीं दूल्हा फाइनल हुआ।

अब तक हो चुकी 100 युवतियों की सरकारी अरेंज्ड मैरिज

एक जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने इस तरह से अब तक 100 से अधिक युवतियों की शादी इस तरह से करवा चुकी है। किसी भी कारण से महिला सदन में रह रही युवतियों के लिए विभाग शादी के लिए इस तरह से नया जीवन देने की पहल की जाती है। सभी चयनित युवकों में सर्वाधिक संख्या जयपुर के 6 युवक हैं तो डीडवाना-कुचामन से 2 और अन्य सभी झुंझनु, कोटा और बारां से है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  कांग्रेस का स्वास्थ्य अभियान : महिलाओं को दी जाएगी मुफ्त सेनेटरी पैड, डिब्बों पर माई-बहन का Logo

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe