सहरसा: सहरसा में बीते दिनों एक सड़क दुर्घटना में एक दंपत्ति की मौत पति के लापता शव का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते दिनों मॉर्निंग वाक के दौरान एक तेज रफ़्तार कार ने दंपत्ति को रौंद दिया था जिसमें दोनों की मौत हो गई। घटना में सबसे अधिक आश्चर्य की बात थी कि घटनास्थल के समीप से पत्नी का शव बरामद हुआ था जबकि पति का शव गायब हो गया।
घटना आसपास के लोगों के लिए एक पहेली बन गई थी और लोग आश्चर्य में थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि पत्नी का शव बरामद हुआ जबकि पति लापता हो गया। घटना सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र में घटी थी। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और आखिर में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के बाद मृतक का शव कार में ही फंस गया जिसे चालक ने करीब 20 किलोमीटर तक घसीटा और कार लेकर शिवपुरी तक गया।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी के दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा…
वहां गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार की मदद से चालक ने शव को बोरे में बंद कर कनाड़िया थाना क्षेत्र के बहियार में फेंक दिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद एक तरफ जहां पुलिस सन्न रह गई वहीँ जिसने भी सुना सब आश्चर्यचकित हो गये। एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि इस तरह की गंभीर और क्रूर घटना समाज के चेतना के लिए एक चेतावनी है। फ़िलहाल उन्होंने घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कही।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- दिन में खुलेआम होती है शराब की तस्करी, दो बाइक की टक्कर में सड़क पर…