पटना: इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से अपनी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। कांग्रेस बिहार में पूरा दमखम लगा रही है ताकि पार्टी मजबूती के साथ अधिक से अधिक सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सके और जीत हासिल कर सके। इधर महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में राजद भी अपनी पूरी जोर आजमा रही है और तेजस्वी यादव को CM का चेहरा बता रही है। महागठबंधन में तेजस्वी यादव के CM चेहरा होने पर जहां एकमत दिखाई दे रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस में अन्तर्कलह सामने आ रहा है।
Highlights
बीते दिनों नई दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नेता केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेश कुमार के सामने ही बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बिहार में CM चेहरा को लेकर कहा कि यह अभी कहना सही नहीं होगा कि तेजस्वी ही CM का चेहरा होंगे। इस बात पर अंतिम निर्णय कांग्रेस और राजद के आलाकमान की बैठक में तय होगा। वहीं दूसरी तरफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने तेजस्वी को ही CM का सर्वमान्य चेहरा बताया है।
यह भी पढ़ें – भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के घर ED की रेड…
महागठबंधन के CM फेस होंगे तेजस्वी या …
अखिलेश सिंह ने कहा कि पहले ही महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से CM का चेहरा मान लिया गया है। इतना ही नहीं अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि राजद के पास विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें होंगी और वह अधिक सीट जीत कर भी आयेंगे इस लिहाज से भी CM पद के लिए तेजस्वी यादव की दावेदारी प्रबल है। इस मामले में कांग्रेस के विधायक भी दो गुट में बंटते हुए नजर आ रहे हैं।
एक तरफ कुछ विधायक का कहना है कि 2025 में तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का CM चेहरा होंगे तो कुछ विधायकों मुख्यमंत्री के चेहरा पर बातचीत की जरूरत बताई है। भागलपुर के विधायक अजित शर्मा ने सीधे शब्दों में कहा कि यह कहना कि तेजस्वी ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे गलत होगा। इस बात पर दोनों पार्टी के आलाकमान के साथ महागठबंधन के शीर्ष नेता बातचीत कर फाइनल करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – बिहार विधानसभा Live : ED की कार्रवाई पर सदन के बाहर सत्ता-विपक्ष के नेता आपस में उलझे…