Monday, September 8, 2025

Related Posts

आज पेश होगा देश का पूर्ण Budget, हो सकती हैं ये अहम घोषणाएं

दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी। इससे पहले संसद के बजट सत्र के पहले दिन उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। आज दूसरे दिन वे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है, इससे पहले चुनाव के पूर्व अंतरिम बजट पेश किया गया था।

अर्थशास्त्र के जानकारों की मानें तो इस बजट में नई पेंशन प्रणाली और आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी अहम घोषणाएं की जा सकती है। इस बीच लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आयकर में कुछ छूट मिल सकती है जिसकी उम्मीद कम दिखाई दे रही है। इसके साथ ही इस आम बजट में बुनियादी ढांचों के साथ ही ग्रामीण और कृषि आवंटन समेत सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजना की घोषणा की जा सकती है।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूर्ण बजट में ग्रामीण क्षेतों में पीएम आवास योजना को लेकर घोषणा की जा सकती है साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई जा सकती है। मनरेगा के कार्य दिवस बढ़ाए जाने और कृषि कार्यों को भी मनरेगा में शामिल करने का एलान आज किया जा सकता है। इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए गृह ऋण में रियायत दी जा सकती है। इसके साथ ही MSME पर खास जोर रह सकता है जबकि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में खास घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें-  MiB ने बुलाई डिजिटल मीडिया SRB की बैठक, WJAI ने दिए अहम सुझाव

https://youtube.com/22scope

Budget Budget Budget

Budget

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe