पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन सबके बीच आज यानी गुरुवार को भारी संख्या शिक्षक अभ्यर्थी राजद कार्यालय के बाहर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से न्याय की गुहार लगाते दिखे। सीटेट में एक दो नंबर से पीछे रहने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी क्वालीफाई करने के बाद भी हमें खुशी नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें बिहार के गार्जियन सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने वादा किया था। उनसे अनुरोध है कि हम लोग के लिए थोड़ा रिलैक्सेशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि बीपीएससी जैसे बड़े परीक्षा को पास करने के बाद भी हमारा रिजल्ट भी आ गया लेकिन सीटेट में एक दो नंबर कम होने के कारण आज हम दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। उनमें से दो दिव्यांग लोग भी हैं। जिन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के बाद भी बीपीएससी जैसे परीक्षा को क्वालीफाई किया लेकिन आज सीटेट में एक दो नंबर के कारण स्थिति ऐसी बनी हुई है कि लगता है कि सुसाइड कर ले। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से गुहार है कि हमलोग को फीसदी का रिलैक्सेशन दिया जाए।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट